Friday, Apr 26 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोहरे आदि के कारण पटना-कोटा व मरूधर एक्सप्रेस फर्रूखाबाद से होकर गुजरेंगी

फर्रूखाबाद,04 दिसम्बर (वार्ता) रेल प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के गोविन्दपुरी-भीमसेन के मध्य दोहरीकरण एवं शीतकालीन कोहरे के कारण आज से पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित करके एनईआर के कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग से 31 जनवरी तक चलेगी।
रेलवे सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के गोविन्दपुरी-भीमसेन के बीच दोहरीकरण व नाॅनइण्टरलाॅकिंग के कार्य को लेकर पटना-कोटा के मध्य 13237/13239/13238/13240 एक्सप्रेस ट्रेनें आगामी 15 दिसम्बर तक कानपुर-टूण्डला-आगरा उत्तर मध्य रेलवे रेलमार्ग के स्थान पर आज से परिवर्तित मार्ग पूर्वोत्तर रेलवे के कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर चलेगी। इसके साथ ही शीतकालीन कोहरे में भी पटना-कोटा एक्सप्रेस
16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक परिवर्तित रेलमार्ग से ही चलेगी।
सूत्रों के अनुसार वाराणसी-जोधपुर के मध्य एनसीआर के कानपुर-टूण्डला-आगरा रेलमार्ग से चलने वाली मरूधर एक्सप्रेस 14853/14855/14865 एवं 14854/14856/14866 आज से 24 दिसम्बर तक और इसके बाद में भी आगामी 11 जनवरी 2020 तक एनई रेलवे के परिवर्तित रेलमार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर चलना शुरू कर दिया है।
रेल सूत्रों ने बताया कि कानपुर-फर्रूखाबाद के बीच प्रतिदिन चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 54155/54156 को कल पांच दिसम्बर से आगामी 12 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद-गोरखपुर के मध्य फर्रूखाबाद होकर सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 19409/19410 को 10 व 12 जनवरी को तथा बान्द्रा-लखनऊ के मध्य फर्रूखाबाद होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 19021/19022 साप्ताहिक एक्सप्रेस को 11 व 12 जनवरी को निरस्त कर दिया गया।
सं त्यागी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image