Friday, Apr 26 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नये साल से कई ट्रेनों की आवाजाही वाराणसी की जगह मंडुवाडीह स्टेशन से होगी

वाराणसी, 31 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी रेलवे स्टेशन से खुलने एवं देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलकर यहां पहुंचने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई रेल गाड़ियां की आवाजाही बुधवार एक जनवरी तथा उसके बाद वाराणसी के शहरी इलाके में ही स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से होगी।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा हाल में लिये गये निर्णय के अनुसार निम्नलिखित गाड़ियों का आवाजाही (टर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग) स्टेशन वाराणसी के स्थान पर मंडुवाडीह से किये जाने का निर्णय लिया गया है।
मंडुवाडीह पहुंचने वाली (टर्मिनेटिंग) गाड़ियां एक जनवरी से नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14258 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस) 04.50 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। दो जनवरी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस-वाराणसी एक्सप्रेस 07.30 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। एक जनवरी से ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11107 ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस 11.05 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। तीन जनवरी से खजुराहो से प्रस्थान करने वाली 21107 खजुराहो-वाराणसी एक्सप्रेस 11.05 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी और इसी दिन उधना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19057 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस 01.40 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।
मंडुवाडीह से चलने वाली गाड़ी (ओरिजिनेटिंग स्टेशन) दो जनवरी से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14257 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 13.30 बजे रवाना होगी। तीन जनवरी से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 12166 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 20.20 बजे खुलेगी। दो जनवरी से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 11108 वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 16.30 बजे चलेगी। चार जनवरी से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 16.30 बजे खुलेगी। पांच जनवरी से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19058 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 04.50 बजे खुलेगी।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image