Tuesday, Mar 19 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा धान मिल के गंदे पानी से आलू की फसल बेकार होने की आशंका

इटावा धान मिल के गंदे पानी से आलू की फसल बेकार होने की आशंका

इटावा, 05 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र धान मिल से गंदा पानी छोडने के कारण किसानों की 30 बीघा से ज्यादा आलू की फसल के बेकार होने की आशंका है।

किसानो की शिकायत पर वहां पहुंचे तहसीलदार (जसवंतनगर) रामानुज यादव ने निरीक्षण कर किसानों के नुकसान का जायजा लिया तथा इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारिया को दी।

अधिकारिक सूत्रो के अनुसार कैस्त स्थित भूमिसंख्या 261 तथा अन्य कास्तकार नाथूराम, ज्ञान सिंह, केशव, कमलेश ,मनोज कुमार, आदिल, संजू, श्रीकृष्ण, रामबीर, यतीन्द्र आदि किसानों की 30 बीघा से अधिक आलू की फसल में पानी मिल का गंदा पानी जमा है।

इस सिलसिले में धान मिल मालिक दीपक गुप्ता के खिलाफ दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि मिल के दूषित से फसल नष्ट करने की शिकायत कई बार की गई ,लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । इस पानी छेाडे जाने से खडी आलू की फसल में नुकसान पहुॅचा है । तहसीलदार ने आरोपी मिल मालिक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सं त्यागी

वार्ता

image