Wednesday, May 8 2024 | Time 05:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर जिला जेल से मांगी गई रंगदारी

जौनपुर, 08 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपर में जिला कारागार से एक विचाराधीन कैदी ने फोन से एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है ।
पुलिस के अनुसार हैलो मैं जिला जेल से विकास बोल रहा हूं। पांच लाख रुपये रंगदारी दो नहीं तो कल गोली मार दी जाएगी। थाना-पुलिस जाने से कोई फायदा नहीं होगा। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस तरह के सौ मुकदमे चल रहे हैं, एक और सही।
मोबाइल पर यह धमकी सिगरामऊ इलाके के केवटली निवासी एक व्यवसायी को दी गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । रंगदारी मांगने की आडियो रिकार्डिंग अब वायरल हो रही है। इसी के साथ ही जेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के दावों की पोल खुल गई।
केवटली निवासी फूलचंद्र की गांव में ही किराना की दुकान है। उन्होंने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गत छह दिसंबर को उनका बेटा सूरज दुकान पर बैठा था। बाइक से आए दो लोग उससे पिता का मोबाइल फोन नंबर मांगने लगे। सूरज ने उनका नंबर बता दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह जिला जेल से विकास बोल रहा है। इतनी बार पैसे मांगने के बाद भी क्यों नहीं दे रहे हो। बार-बार गवाही भी देने जा रहे हो। मेरे खिलाफ थाने का चक्कर काटने से कुछ नहीं होगा। हर कीमत पर पांच लाख रुपये देने होंगे। व्यापारी ने इतनी बड़ी रकम अदा करने में असमर्थता जताई तो फोन पर ही दूसरे युवक ने साफ धमकी दी कि कल उन्हें गोली मार दी जाएगी। इस पर फूलचंद्र घबरा गये।
उन्होंने फोन करने वाले से बख्श देने की गुहार लगाई तो उसने फिर गोली मार देने की बात दोहराई गई। करीब पांच मिनट लंबी इस बातचीत में फोन करने वाला लगातार व्यापारी को धमकी व गालियां देता रहा। इसके बाद से ही व्यापारी व उसके परिवार वाले दहशत में हैं ।
पुलिस जांच में सही पता चल सकेगा कि फोन कहां से किया गया। जेल में जैमर नहीं लगा है। जेल शिफ्ट होने वाली है। संसाधनों की कमी है। इसके बावजूद बैरकों की चौकसी मुस्तैदी से की जाती है।वैसे अकसर जेल के इर्द- गिर्द से भी फोन कर लोग जेल मे से फोन करने का दावा करते है।
सं विनोद
वार्ता
More News
रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

07 May 2024 | 8:50 PM

रायबरेली 07 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि रायबरेली से उनका दिल का रिश्ता है और यह लोकसभा क्षेत्र लोकतंत्र का मज़बूत पहरेदार है।

see more..
देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

07 May 2024 | 8:37 PM

अमेठी 07 मई (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि देश में कांग्रेस की बत्ती गुल हो चुकी है मगर अचरज की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सरहद पार से जिताने की वकालत की जा रही है।

see more..
image