Thursday, May 2 2024 | Time 02:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोई गरीब, निराश्रित भूखा न रहने पाए : पाठक

लखनऊ 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना महामारी से मिलजुल कर मुकाबला करने की अपील करते हुये कहा कि लाकडाउन के दौरान सभी समर्थ लोगों की जिम्मेदारी है कि कोई गरीब,निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोने पाये।
श्री पाठक ने सोमवार को बताया कि आज उन्होंने अपनी विधान सभा क्षेत्र में 8000 भोजन के पैकेटों का वितरण कराया। मध्य विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी वार्डों में रहने वाले गरीबों, असहायों, निर्बलों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन की सुविधा सुलभ करायी जा रही है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है ंकि कोई भी गरीब निराश्रित तथा जरूरमंद व्यक्ति भूखा न रहने पाए। उन्हाेने सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे आगे आकर इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
प्रदीप
वार्ता
image