Thursday, May 9 2024 | Time 01:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के तबादलों पर रोक

लखनऊ 12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 29 मार्च 2018 को जारी शासनादेश में 2018-19 से 2021-22 के लिये तबादला नीति निर्धारित की गयी थी लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर स्थानांतरण सत्र 2020-21 में अग्रिम आदेश तक सभी प्रकार के तबादलों मे रोक रहेगी।
उन्होने बताया कि सेवानिवृत्ति,मृत्यु,अशक्तता,प्रोन्नति,त्यागपत्र,निलंबन अथवा सेवा से पृथक किये जाने के कारण रिक्ति विशेष को प्रशासनिक विभाग तबादला नीति में वर्णित सक्षम स्तर से अनुमति लेकर भर सकते है लेकिन प्रतिबंध होगा कि इस रिक्ति को भरने से उत्पन्न होने वाली परिणामी रिक्ति में तैनाती नहीं की जा सकेगी। अपरिहार्य स्थिति में मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेकर स्थानांतरण किये जा सकेंगे।
प्रदीप
वार्ता
image