Thursday, May 9 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ललितपुर में पिता-पुत्री कोरोना पॉजिटिव,संक्रमितों की संख्या हुई छह

ललितपुर, 21 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को पिता-पुत्री के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले में इसके मरीजो की संख्या बढ़कर छह हो गई जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बर्मा डांग निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति तहसील तालबेहट में तेरई फाटक अपनी ससुराल आया था,जिसकी तबियत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बाद में 15 जून को उसे झांसी रेफर कर दिया गया था जहां 17 जून को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे ग्राम को सैनिटराइज करते हुए हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि उसके ससुराली जनो को क्वारन्टीन करते हुए उनके सैंपल 18 जून को जांच के लिए
भेजे गए थे,जिनमें आज एक युवक और उसकी पुत्री संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें झांसी मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया है और अन्य परिजन अभी क्वारन्टीन सेंटर में हैं, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। गांव को सील कर दिया गया है।
सं त्यागी
वार्ता
image