Wednesday, May 8 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रायबरेली के सीएमओ का तबादला

लखनऊ 09 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिलाधिकारी की शिकायत करने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी का तबादला झांसी कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रायबरेली के सीएमओ डॉ संजय सिंह का तबादला झांसी जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कर दिया गया है जबकि उनके स्थान पर डा वीरेन्द्र सिंह को जिले का नया सीएमओ बनाया गया है। डा सिंह अब तक लखनऊ में बापू भवन सचिवालय डिस्पेंसरी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता डा श्रीप्रकाश वत्स को डा सिंह की जगह बापू भवन डिस्पेंसरी का प्रभार सौंपा गया है।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और सीएमओ डा संजय सिंह के बीच विवाद का समाधान निकालने के लिये लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम रायबरेली पहुंचे थे जहां उन्होने दोनाे अधिकारियों से अलग अलग बात की।
सूत्रों के अनुसार श्री मेश्राम ने माना कि जिलाधिकारी ने सीएमओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की लेकिन जिलाधिकारी ने इस गलती को फिर से न दोहराने का आश्वासन दिया लेकिन डा सिंह और पीएमएस संघ इस बात को लेकर समझौते के मूड में नहीं दिखे जिसके बाद बीच का रास्ता निकालते हुये श्री मेश्राम ने सीएमओ के तबादले का फैसला लिया।
गौरतलब है कि चार सितम्बर को रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एक बैठक में सीएमओ डा सिंह पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमान किया था जिसकी शिकायत चिकित्सक ने महानिदेशक स्वास्थ्य लखनऊ को पत्र लिखकर की थी। सीएमओ के इस पत्र के वायरल होने के बाद सरकार ने मामले के समाधान का निर्देश कमिश्नर को दिये थे।
प्रदीप
वार्ता
More News
रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

07 May 2024 | 8:50 PM

रायबरेली 07 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि रायबरेली से उनका दिल का रिश्ता है और यह लोकसभा क्षेत्र लोकतंत्र का मज़बूत पहरेदार है।

see more..
देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

07 May 2024 | 8:37 PM

अमेठी 07 मई (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि देश में कांग्रेस की बत्ती गुल हो चुकी है मगर अचरज की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सरहद पार से जिताने की वकालत की जा रही है।

see more..
image