Friday, Apr 26 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर में विधायक समेत 58 और मिले कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर, 27 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान विधायक समेत 58 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18678 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रो ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान नगर विधायक डाॅ0 राधा मोहन दास अग्रवाल समेत 58 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस दौरान लिये गये नमूनों की जांच में 635 निगेटिव मिले। एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढकर 306 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 18678 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 306 की मौत हो चुकी है। 17366 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 1006 सक्रिय मरीज है।
गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ0 राधा मोहन दास अग्रवाल एहतियात के तौर पर एक निजी पैथोलाजी में अपनी कोरोना की जांच करायी तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गये हैं। उन्होंने मिलने जुलने वालों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है। पिछले दो दिनों में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
उदय भंडारी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image