Friday, Apr 26 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने निजी अस्पताल का किया लोकार्पण

गोरखपुर 03 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे जहां सबसे पहले गोरखपुर के स्पोर्ट कालेज मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल का लोकार्पण किया।
निजी अस्पताल के हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बशारतपुर का उद्घाटन और भ्रमण करने के बाद उन्होने कहा कि मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
अस्पताल के भ्रमण के दौरान बताया गया कि इस हास्पिटल में कार्डियोलाजी, सर्जरी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो इन्ट्रोलोजी, आर्थोपेडिक, पिडयाट्रिक सर्जरी आदि सुविधाएं उपलबध है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोरखपुर निवासी नरेन्द्रनाथ वर्मा के बेतियाहाता स्थित आवास पर जाकर उनके पिता धर्मेन्द्रनाथ वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि श्री वर्मा ने वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में शोषितों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किये।
श्री योगी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे और गुरूवार को वह चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव के मुख्य आयोजन में शामिल होंगे। वंदे मातरम गायन का वडियो अपलोड कर गिनीज वल्र्ड बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की मुहिम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सहभागिता निभायेंगे। वह कार्यक्रम स्थल से ही वंदे मातरम का गायन करेंगे जिसकी वीडियो अपलोड किया जायेगा।
उदय प्रदीप
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image