Wednesday, May 8 2024 | Time 19:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सम्पूर्ण स्वास्थ्य पोषण दिवस पर महिलाओं व बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

झांसी 03 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर संपूर्ण स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया और इस दौरान कुपोषित बच्चों और महिलाओं को चिंहित कर इलाज मुहैया कराया गया।
एक ही स्थान पर स्वास्थ्य और पोषण सम्बन्धी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज स्वास्थ्य केन्द्रों पर सम्पूर्ण स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया, इस दौरान कुपोषित बच्चों और महिलाओं को चिन्हित कर उचित इलाज मुहैया कराया गया| स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ अल्पना बरतारिया ने बबीना और तालबेहट के स्वास्थ्य केंद्र जा कर इस दिवस का उद्घाटन किया और बताया कि अब हर माह के पहले बुधवार को यह दिवस मनाया जायेगा|
डॉ़ बरतारिया ने बताया कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है, यह बच्चों के विकास में सबसे बड़ा बाधक होता है| इसके लिए जरूरी है की कुपोषण को जड़ से खत्म किया जाये| अब हर माह के पहले बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग के समन्वय से कुपोषित/अतिकुपोषित (सैम, मैम एवं गंभीर कुपोषित) बच्चों एवं गर्भवती को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी| इस दौरान कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर पर स्वास्थ्य जांचा जायेगा और उपचार हेतु निशुल्क दवा एवं संदर्भन सेवाएँ दी जाएगी|
इस दौरान अपर निदेशक ने बबीना स्थित सिमरावारी स्वास्थ्य केंद्र में सम्पूर्ण स्वास्थ्य पोषण दिवस का उद्घाटन किया गया| इस दौरान 20 (सैम बच्चे) और 150( मैम बच्चे) कुपोषित और अति कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गए|
अपर निदेशक द्वारा तालबेहट ब्लाक के जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र में दिवस का उद्घाटन किया गया , स्वास्थ्य परीक्षण करने पर 77 बच्चे मैम और सात सैम बच्चे मिले, इनमें से दो बच्चों को सुपोषित होने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा गया | वहीं बम्होरिसार स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण पर 35 (बच्चे सैम) और 40 (बच्चे मैम) कुपोषित और अति कुपोषित बच्चे चिन्हित हुए इनमे से एक बच्चा एनआरसी ( पोषण पुनर्वास केंद्र ) भेजा गया|
इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ रेखारानी, मंडलीय प्रबंधक एनएचएम आनंद चौबे, एमओआईसी डॉ नितिन तालबेहट एमओआईसी डॉ अंशुमन बबीना, सीडीपीओ प्रीती, डीसीपीएम गणेश एवं सीएचओ की टीम उपस्थित रहीं|
सोनिया
वार्ता
More News
प्रियंका ने भाई राहुल के चुनाव प्रचार की कमान संभाली

प्रियंका ने भाई राहुल के चुनाव प्रचार की कमान संभाली

08 May 2024 | 4:34 PM

रायबरेली 08 मई (वार्ता) गांधी परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़े रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के पक्ष में उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को चुनाव प्रचार का आगाज करते हुये केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किये।

see more..
image