Thursday, May 2 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजभवन में ‘महिला समृद्धि महोत्सव एवं प्रदर्शनी’ कल से 10 मार्च तक

लखनऊ, 07 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन स्थित बड़ा लान में ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का आयोजन कल से 10 मार्च तक किया जायेगा।
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नाबार्ड तथा सहयोगी संस्थाओं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय एवं एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से आयोजित इस ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का आयोजन आठ मार्च से शुभारम्भ कल से दस मार्च तक होगा।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्रीमती पटले द्वारा महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का शुभारम्भ अपरान्ह तीन बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) तथा बाल विकास मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह भी भाग लेंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये श्री गुप्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलो के ग्रामीण क्षेत्रों से आयी स्वयं सहायता समूहों की महिलायें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिये उन्हें उनके कानूनी अधिकार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, कार्य स्थल पर लिंग भेद दूर कर समानता लाने के उपाय तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को जागरूकता विषयक जानकारी विभिन्न विषय विशेषज्ञों तथा विभिन्न लोक विधाओं जैसे पपेट, जादू, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राज्य के महिला समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों, दस्तकारों हस्तशिल्प कारीगरों को विपणन के लिए मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी है, जिसका अवलोकन 8 से 10 मार्च तक प्रतिदिन अपरान्ह तीन बजे से शाम सात बजे शाम तक आम जन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आने वाले आगन्तुकों को प्र्रवेश राजभवन के गेट नं0 तीन से दिया जायेगा तथा आगन्तुकों को अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
त्यागी
वार्ता
image