Friday, Apr 26 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मानव तस्कर गिरोह का सरगना तीन बांग्लादेशी नागरिकों संग गिरफ्तार

लखनऊ 27 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये उसके सरगना और तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला निवासी मिथुन मंडल(23) के अलावा बांग्लादेशी नागरिक शाओन अहमद, मोमिनूर इस्लाम और मेहंदीहसन को मंगलवार शाम दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा जब वे नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस पर सवार होकर आ रहे थे।
उन्होने बताया कि मिथुन मंडल वर्धमान जिले में एक ट्रैवल एजेंसी की आड़ में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराता था और उनका नाम बदल कर फर्जी दस्तावेजों के जरिये विदेश भेजता था। पकड़े गये बांग्लादेशी अपनी मर्जी से अवैध रूप से सीमा पार कर आये थे जिन्हे हिन्दू नागरिकों के नाम से आधार कार्ड,पासपोर्ट आदि बनवा कर विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी।
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जायेगा।
प्रदीप
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image