Monday, Apr 29 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रेम प्रसंग से नाराज भाई और मामा ने गोली मार छात्रा को नहर में फेंका

कासगंज 04 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के काेतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से नाराज सगे भाइयों और मामा द्वारा हाईस्कूल की छात्रा को गोली मार कर नहर में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है।
नोयडा के सेक्टर 115 निवासी हाईस्कूल की छात्रा रितिका ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके सगे भाई नितिन और गोलू ने उसे प्रेमी के साथ बात करते देख लिया था जिसके बाद वह बहाने से उसे वैन में बैठा कर कासगंज ले आये और गोली मार कर हजारा नहर में फेंक दिया मगर किस्मत से वह बच गयी।
पीड़ित लड़की अनजान युवक की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी दास्तां पुलिस को सुनायी। पीड़ित लड़की ने बताया “ भाई ने मुझे अपने प्रेमी से फोन पर बात करते देख लिया था, जिसके बाद घर मे मेरे साथ मार पीट की गई। किसी तरह घर से निकल कर बुलंदशहर स्थिति अपनी नानी के घर पहुंची तो वहाँ पहुंच कर मुझे कहा कि अब कोई बात नही है। तुम घर चलो और मुझे दूसरे मामा के साथ थारगाड़ी में बैठा लिया ।गाड़ी जब चलने लगी तो फिर गूगल मैप से देखा कि सड़क के किनारे कहा पर नहर या नदी बह रही है । जब मैंने पूछा तो बोल दिया कि कासगंज रिश्तेदार के यहाँ चल रहे हैं। पांच घन्टे तक गाड़ी चलाने के बाद मेरे मामा और भाई मुझे कासगंज लाये जहां से वापसी पर नहर के पास गाड़ी खड़ी कर ली और नीचे उतारकर मामा ने गोली मारी और फिर नहर में फेंक दिया। इसके बाद भी वो नही रुके और बहते पानी मे दो गोलियां और मारी जो मुझे नही लगी। किसी तरह मैं किनारे पर पहुंची और वहां से नहर की पटरी पर पैदल ही आ रही थी। रास्ते मे मुझे एक युवक मिल गया जिससे गुहार करने पर मैं पुलिस स्टेशन पहुंची हूँ जहां से मुझे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। ”
पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच मैं जुट गई है। कासगंज के सीओ अजीत चौहान ने बताया कि रितिका ने बताया है कि प्रेमी के साथ बात करने से नाराज होकर उसके भाईयों नितिन और गोलू ने उसको गोली मारकर नहर में फेंक दिया। पीड़ित लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी विधि सम्मत कार्यवाही होगी वो की जाएगी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

28 Apr 2024 | 6:23 PM

मैनपुरी 28 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह ने मैनपुरी में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव में विरोधियों का खाता भी नहीं खुल पायेगा।

see more..
image