Monday, Apr 29 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एनटीपीसी ऊंचाहार की दो इकाइयों में उत्पादन ठप

रायबरेली 12 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थिति नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की दो विधुत उत्पादन करने वाली इकाइयां अनुरक्षण के कारण बन्द की गई है जिसमे से एक इकाई से सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादन होता है।
एनटीपीसी की प्रवक्ता कोमल शर्मा ने आज मंगलवार को बताया कि एनटीपीसी की दो इकाइयों को रख रखाव व अनुरक्षण के कारण बन्द किया गया है जिसे जल्द शुरू किया जाएगा। इस कारण से करीब 710 मेगावाट का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
प्रवक्ता के अनुसार बन्द हुई 5 नम्बर इकाई से 210 मेगावाट और 6 नम्बर इकाई से 500 मेगावाट विधुत का उत्पादन होता है। इसमे एक इकाई रविवार को और दूसरी सोमवार को बंद की गई है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी से करीब 1560 मेगावाट विधुत का उत्पादन होता है जो दोनो इकाइयों के बन्द होने से करीब 839 मेगावाट पहुंच गया है। एनटीपीसी से उत्पादित विधुत का वितरण कई राज्यो में होता है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

28 Apr 2024 | 6:23 PM

मैनपुरी 28 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह ने मैनपुरी में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव में विरोधियों का खाता भी नहीं खुल पायेगा।

see more..
image