Monday, Apr 29 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हल्ला बोल से रोका जा सकता है बाल यौन उत्पीडन: शीलम वाजपेयी’

गोरखपुर 18 मार्च (वार्ता) इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान चुप्पी तोड़ हल्ला बोल की निदेशक शीलम वाजपेयी ने बाल यौन शोषण के प्रति स्वयंसेवको को जागरूक करते हुये कहा कि बाल यौन उत्पीड़न को शांत रह कर नहीं बल्कि हल्ला बोल से रोका जा सकता है।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सोमवार को श्रीमती वाजपेयी ने कहा कि चुप्पी तोड़ थोड़ा हल्ला बोल समाज में हो रहे बाल यौन उत्पीडन के खिलाफ जंग लड़ रही है। कार्यशाला के माध्यम से सीधे युवाओं से संवाद कर इस घिनौनी शर्मशार करने वाली घटना के प्रति उन्हे जागरूक करने का संकल्प है।
उन्होंने कहा कि बाल यौन उत्पीडन को जब तक सहेंगे तब तक उसका शिकार मासूम बच्चे होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चो को अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान कराने की जिम्मेदारी माता पिता और गुरु की है। यदि आपने ना कहने की आदत डाल ली तो पहली घटना वही रुकने की संभावना है। उत्पीड़न के खिलाफ चुप्पी तोड़ कर जवाब देना सीखना होगा तभी इस विकृत मानसिकता की कोढ़ को समाज से खत्म किया जा सकता है।
पैरामेडिकल के प्राचार्य डॉ रोहित श्रीवास्तव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है जीवन में अनुशासन और संस्कार की शिक्षा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जीवन में आत्मसात किया जा सकता है।
बौद्धिक सत्र में प्रमुख रूप कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, प्रशासनिक अधिष्ठाता डॉ राजेंद्र भारती, कर्नल डॉ राजेश बहल और प्रज्ञा पांडेय समेत सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
उदय प्रदीप
वार्ता
More News
तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

28 Apr 2024 | 6:23 PM

मैनपुरी 28 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह ने मैनपुरी में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव में विरोधियों का खाता भी नहीं खुल पायेगा।

see more..
image