Monday, Apr 29 2024 | Time 09:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के आपसी टक्कर में बुजुर्ग की मौत

जौनपुर, 26 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित डीहअसरफाबाद बाजार के पास मंगलवार को आटो रिक्शा और ई रिक्शा के आपसी टक्कर में एक बुर्जुग की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकलां (घमहा का पूरा) निवासी दलसिंगार बिंद (60) अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो रिक्शा से दोस्तपुर अपने रिश्तेदार के यहां किसी के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट करने जा रहे थे, इसी दौरान डीहअसरफाबाद बाजार के पास अनियंत्रित ई-रिक्शा से ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पलट गए। आनन- फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गए,जहां अन्य घायलों का उपचार करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी दलसिंगार और उर्मिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजन उपचार के लिए दोनों को जौनपुर जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान दलसिंगार की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उर्मिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सं सोनिया
वार्ता
More News
तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा विरोधियों का खाता: अमित शाह

28 Apr 2024 | 6:23 PM

मैनपुरी 28 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह ने मैनपुरी में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव में विरोधियों का खाता भी नहीं खुल पायेगा।

see more..
image