Wednesday, May 8 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में जमीन की कमी अमृत दो योजना में अड़चन की वजह

हमीरपुर 3 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शहरी क्षेत्र के लिये संजीवनी साबित होने वाली अमृत दो योजना भूमि उपलब्ध न होने के कारण योजना एक साल बाद भी शुरुआत नही हो पायी है।
शहर के मेरापुर में सीवर ट्रीट प्लांट( एसटीपी) के लिये भूमि आवंटन हो गया था मगर नगर पालिका हमीरपुर के अधिशासी अभियंता(ईओ) ने संबंधित स्थान पर निर्माण कराने पर रोक लगा दी है।
जल निगम शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता अनिरुद्ध कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सीवर व पेयजल समस्या हल करने के लिये सरकार ने पूरे प्रदेश में अमृत दो योजना लागू की थी मगर भूमि समस्या के चलते हमीरपुर जिले में अभी तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तक नही बन पायी है। करोड़ो रुपये की योजना में सीवर ट्रीट प्लांट व बाटर ट्रीट प्लांट बनाने की योजना है। इसके लिये हर हमीरपुर शहर में दो दो एकड़ जमीन की आवश्यकता है। मौदहा सुमेरपुर एक साथ व गोहांड सरीला एक साथ प्लांट बनाया जाना है,राठ में प्लांट स्थापित है मगर वहा पर शासन से धनावंटन करने की मांग की गयी है।
हमीरपुर शहर में मेरापुर में एसटीपी बनाने के लिये पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने भूमि आवंटन कर दिया था,मगर ईओ हेमराज का कहना है कि जमीन खलिहान की है इसलिये एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर भूमि आवंटन पर रोक लगा दी गयी है। भूमि न मिल पाने से निराश अभियंताओं को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिये 17 किलोमीटर दूर कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव के पास जमीन दी गयी है मगर मुख्यालय से ज्यादा दूरी होने के कारण योजना का बजट बढ़ रहा है इसलिये शासन इस पर विचार विमर्श करने में लगा है।
जल निगम शहरी के सहायक अभियंता अनिरुद्ध कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि पूरे जिले में योजना निर्माण के लिये भूमि नही मिल पा रही है। जिससे डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) नही बन रही है। जमीन उपलब्ध होने के बाद शासन से बजट आवंटन कराया जायेगा और शहरी क्षेत्र में कार्य शुरु कर दिया जायेगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

07 May 2024 | 8:50 PM

रायबरेली 07 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि रायबरेली से उनका दिल का रिश्ता है और यह लोकसभा क्षेत्र लोकतंत्र का मज़बूत पहरेदार है।

see more..
देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

07 May 2024 | 8:37 PM

अमेठी 07 मई (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि देश में कांग्रेस की बत्ती गुल हो चुकी है मगर अचरज की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सरहद पार से जिताने की वकालत की जा रही है।

see more..
image