Thursday, May 2 2024 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा ,चार बदमाश गिरफ्तार

देवरिया , 07 अप्रैल ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के एसओजी व थाना गौरीबाजार पुलिस ने रविवार को लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट के दो लाख रूपयों के साथ 04 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहे बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 04 अप्रैल को अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में कार्यरत गुलाब चन्द्र पुत्र स्व़ टीकम दास देवरिया में दुकानदारों को नमकीन देकर उसके कलेक्शन का 02 लाख रूपया लेकर वापस गोरखपुर जा रहा था। इस दौरान गौरीबाजार थाना क्षेत्र के मझला नाला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसपर हमला कर 02 लाख रूपये लूट लिये गये थे। इसके बाद अज्ञात के विरूद्ध थाना गौरीबाजार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
आज प्रभारी एसओजी देवरिया सादिक परवेज व थानाध्यक्ष गौरीबाजार दिनेश कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खरोह चौराहे के पास से 02 मोटरसाइकिल सवार 04 बदमाशों विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती साकिन वार्ड नं़ 16 अम्बेडकर नगर मिर्जापुर पचपेडवा निकट मातेश्वरी मन्दिर थाना गोरखनाथ, दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर, शहनवाज पुत्र मन्नू साकिन वार्ड नं0 47 चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर हाल मुकाम मिर्जापुर पचपडेवा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर व दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी गयी बैग सहित कुुल 02 लाख रूपये, कुल 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद करतूस एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है। उन्होंने कहा कि एक बदमाश शहनवाज पुत्र मन्नु अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में वाहन का ड्राइवर है, घटना के दिन वही वाहन चला रहा था।
बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ षडयंत्र बनाकर घटना को अन्जाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की।
सं सोनिया
वार्ता
image