Saturday, May 4 2024 | Time 20:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में कई स्थानों पर मतदान का बहिष्कार

पीलीभीत 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को पहले चरण के मतदान के बीच कई स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।
इस मामले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि संबंधित स्थानों पर उस क्षेत्र के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियो को मौके पर पहुंचकर समस्या को समझकर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस बीच जिलाधिकारी ने आज सुबह राम लुभाई राजकीय महाविद्यालय बूथ पर पहुंच कर अपना मतदान कर लोगो को भी मतदान करने का संदेश दिया।
प्रशासन और पुलिस के लोग आक्रोशित मतदाताओ को मनाने का प्रयास करने में जुटे है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर पुरैना के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया जिससे मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे। बहिष्कार ऐसा रहा कि ग्रामीणों में एजेंट बनने से भी इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए है।
ऑफिसर्स कॉलोनी से रास्ता बंद करने दहगला, बक्शपुर सहित कई गाँव के लोगों नें चुनाव का बहिष्कार किया। गाँव वालो का कहना था कि जब तक प्रशासन गाँव वालों को रास्ता नहीं देगा तब तक कई गाँव के लोग लोकसभा चुनाव मे वोट नहीं डालेंगे।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर में छुट्टा जानवरों और बाघ की घटनाओं से परेशान लोग मतदान करने के लिए बूथ पर नहीं पहुंचे की सूचना मिली है।
प्राइमरी विद्यालय मंगदपुर में बने मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से 10:00 बजे तक बूथ नंबर 219 पर केवल नौ वोट पड़े। सूचना पर पहुंचे अफसर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
कानपुर में मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

कानपुर में मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

04 May 2024 | 8:36 PM

कानपुर 04 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव में कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रोड शो किया।

see more..
भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

04 May 2024 | 8:31 PM

फर्रुखाबाद 04 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एवं उनकी भतीजी मारिया आलम नाम लिए बिना) कहा कि इन लोगों को भी मौका मिला था तो इन्होंने गरीबों के साथ दिव्यांगों के हकों पर डकैती डाली थी,वही अब वोट जेहाद की बात कर रहे हैं। भारत रामकृष्ण की धरती है, जेहाद की धरती नहींहै।

see more..
image