Sunday, May 5 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में लू के बीच पारा पहुंचा 42 सेल्सियस

देवरिया,20 अप्रैल(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में भीषण लू के बीच शनिवार को पारा 42 सेल्सियस तक पहुंचने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में लगातार पारा चढ़ता जा रहा है और लू के भयानक और प्रचण्ड थपेड़ों से लोग बेहाल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों स्कूल से वापस आते समय को लू की मार झेलनी पड़ रही है। पशु,पक्षियों को भी इस भीषण गर्मी में पानी ना मिलने से बेहाल होते देखे जा रहे हैं। लोग दिन में 11 बजे से चार बजे तक बेवजह घर से निकलने से बच रहे हैं। गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान दिख रहे हैं। डाक्टरों की सलाह माने तो बुजुर्ग व बच्चें लू में घर से न निकले और लोग शुद्ध पेयजल ज्यादा पीये।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लू प्रकोप व अग्नि काण्ड की घटना को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों हेतु जिले में तहसील स्तर व विकास खण्ड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जिले स्तर पर एडीएम एफआर व सीएमओ, तहसील स्तर पर समस्त एसडीएम, खण्ड विकास स्तर पर समस्त बीडीओ तथा निकाय स्तर पर समस्त ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) को निर्देश दिया है कि जिला चिकित्सालय में 01 वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 04-04 बेड हीटवेव की मरीजों के लिए आरक्षित करें। जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना एवं ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों को हीट-वेव के सम्बन्ध में अलर्ट जारी करना सुनिश्चित करें। सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करें।
उन्होंने अस्पतालों एवं हेल्थसेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाये। सभी अस्पतालों/पी.एच.सी/सी.एच.सी. में ओ.आर.एस. और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों । स्वास्थ्य केंद्रों को हीट-वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24 घंटे क्रियाशील रहने हेतु निर्देश दिया है।
सं सोनिया
वार्ता
More News
भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन को कर रहा है वोट: प्रो रामगोपाल यादव

भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन को कर रहा है वोट: प्रो रामगोपाल यादव

04 May 2024 | 8:42 PM

इटावा, 04 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि इस संसदीय चुनाव में भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को आतुर है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण भाजपा समर्थक भी आजिज चुके हैं।

see more..
भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

04 May 2024 | 8:31 PM

फर्रुखाबाद 04 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एवं उनकी भतीजी मारिया आलम नाम लिए बिना) कहा कि इन लोगों को भी मौका मिला था तो इन्होंने गरीबों के साथ दिव्यांगों के हकों पर डकैती डाली थी,वही अब वोट जेहाद की बात कर रहे हैं। भारत रामकृष्ण की धरती है, जेहाद की धरती नहींहै।

see more..
image