Sunday, May 5 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा:जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री निलंबित

इटावा, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला बार एसोशिएशन का चुनाव समय पर ना कराने के कारण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश दुबे और महामंत्री राजेश कुमार को बार काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों के ही अधिवक्ता लाइसेंस को निलंबित करते हुए अगले आदेश तक किसी भी अदालत में कार्य करने पर भी रोक लगाई गई है।
इटावा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार गौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को बार काउंसिल विशेष समिति के अध्यक्ष की ओर से यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और स्पेशल कमेटी के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने यह कार्रवाई की है। बार काउंसिल की स्पेशल कमेटी की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी एल्डर्स कमेटी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री के अलावा इटावा के जिलाधिकारी और जिला जज को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
बार काउंसिल के नियमों के मुताबिक जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को एल्डर्स कमेटी के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, परन्तु वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे।
गाैरतलब है कि पिछले साल 22 दिसंबर तक जिला बार एसोसिएशन की नई कमेटी का चुनाव हो जाना था लेकिन हठधर्मिता के चलते बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के जिला बार का चुनाव नही कराया।
ऐसा प्रतीत होता है कि जिला बार एसोसिएशन इटावा की एल्डर्स कमेटी मिलीभगत से काम कर रही है तथा अपने ऊपर सौंपी गई जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रही है। अधिवक्ता अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत बार काउंसिल एक अनुशासनात्मक प्राधिकारी भी है तथा बृजेश कुमार दुबे, अध्यक्ष एवं राजेश कुमार, सचिव, द्वारा किए जा रहे कदाचार को देखते हुए अधिवक्ता के रूप में बने रहने के योग्य नहीं हैं।
उपरोक्त कारणों को देखते हुए अध्यक्ष एवं सचिव का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। दोनों किसी भी न्यायालय या प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होने और वकालत करने के हकदार नहीं होंगे।अधिवक्ता के रूप में वकालत करने के लाइसेंस के निलंबन से संबंधित आदेश को जिला न्यायाधीश, इटावा, जिला मजिस्ट्रेट, इटावा को सूचित कर दिया गया है। इस आदेश को प्रमुख सचिव (कानून) और सचिव, बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी भेज दिया गया है। इस बीच, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को विवरण प्रस्तुत करने और जिला बार एसोसिएशन इटावा के चुनाव कराने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
सं सोनिया
वार्ता
More News
भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन को कर रहा है वोट: प्रो रामगोपाल यादव

भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन को कर रहा है वोट: प्रो रामगोपाल यादव

04 May 2024 | 8:42 PM

इटावा, 04 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि इस संसदीय चुनाव में भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को आतुर है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण भाजपा समर्थक भी आजिज चुके हैं।

see more..
भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

04 May 2024 | 8:31 PM

फर्रुखाबाद 04 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एवं उनकी भतीजी मारिया आलम नाम लिए बिना) कहा कि इन लोगों को भी मौका मिला था तो इन्होंने गरीबों के साथ दिव्यांगों के हकों पर डकैती डाली थी,वही अब वोट जेहाद की बात कर रहे हैं। भारत रामकृष्ण की धरती है, जेहाद की धरती नहींहै।

see more..
image