Saturday, May 4 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा के खाते में जुड़ा है चुनाव आयोग के नंबरों का रोचक किस्सा

इटावा , 23 अप्रैल (वार्ता) वर्ष 1974 से 1996 के बीच इटावा जिले की सात विधानसभाओं के नंबर भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं से जुड़े हुए रहे हैं।
दरअसल, चुनाव आयोग चुनाव-दर-चुनाव विधान सभाओं के नंबर बदलता रहा है। विधानसभा सीटों के नंबरों की अदला बदली चुनाव आयोग अपनी सुविधा के मुताबिक और नियम के आधार पर करता है। इटावा संसदीय सीट से जुड़ी औरैया,अजीतमल, लखना, इटावा,जसवंतनगर और भरथना को ऐसे नंबर मिले जिनका भारतीय दण्ड संहिता की धारा हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं से ताल्लुक है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 1974 में इटावा संसदीय सीट से जुड़ी विधानसभा औरैया को 301 नंबर से पहचान मिली , इसी तरह से अजीतमल सुरक्षित विधानसभा के खाते में 302 नंबर आया। लखना सुरक्षित को 303 मिला । इटावा को 304, जसवंतनगर को 305, भरथना को 306 और बिधूना ने 307 नंबर से पहचान पायी। इन्ही नंबरों से 1974 से 1996 तक इटावा जिले की सभी सातो विधान सभा सीटों पर चुनाव हुए।
चुनाव आयोग संसदीय और विधानसभा सीट के लिए एक नंबर जारी करता है जिससे किसी की संसदीय सीट और विधान सभा सीट की पहचान आम तौर पर होती है।
इटावा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री देवेंद्र सिंह बताते है कि धारा 301 का इस्तेमाल इरादतन हत्या का जुर्म करने वाले शख्स के खिलाफ किया जाता है। 302 की धारा का हत्या में इस्तेमाल की जाती है। धारा 303 का इस्तेमाल आजीवन कारावास की सजा पाए अगर कोई व्यक्ति हत्या करता है तो उसके खिलाफ इसका प्रयोग होगा। धारा 304 का प्रयोग गैर इरादतन हत्या के लिए किया जाएगा। धारा 306 का प्रयोग आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को होगा और धारा 307 का इस्तेमाल हत्या के प्रयास के लिए किया जाता है।
वर्ष 1996 के बाद चुनाव आयोग ने 301 से लेकर 307 नंबर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले से जुड़ी हुई विधानसभाओं को जारी किए गए। 301 नंबर गोंडा जिले की गौरा विधानसभा को मिला वहीं 302 शोहरतगढ़ विधानसभा जिला सिद्धार्थ नगर के खाते में गया। इसी तरह से 303 नंबर सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु विधानसभा के नाम इंद्राज हुआ। 304 नंबर सिद्धार्थनगर की बांसी विधानसभा के नाम रहा। 305 नंबर सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा के नाम हुआ । 306 नंबर सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज विधानसभा के नाम दर्ज हुआ और 307 नंबर बस्ती जिले की हरैया विधानसभा को हासिल हुआ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
चुनावी नारो की सरकार बनाने और बिगाडने में अहम भूमिका रही है

चुनावी नारो की सरकार बनाने और बिगाडने में अहम भूमिका रही है

04 May 2024 | 1:20 PM

प्रयागराज, 04 मई (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हिन्दुस्तान में चुनाव के दौरान संवेदनशील “चुनावी नारों” की बदौलत मतदाताओं को अपने पक्ष में कर हारती बाजी को जीत और जीतती हुई बाजी को हार में बदलकर सरकारें बनती और बिगडती देखी गयी है।

see more..

----

04 May 2024 | 12:54 PM

see more..
पाकिस्तान से श्रीराम लला के दर्शन को आए श्रद्धालु

पाकिस्तान से श्रीराम लला के दर्शन को आए श्रद्धालु

03 May 2024 | 11:45 PM

अयोध्या 03मई (वार्ता) पाकिस्तान से आए ढाई सौ श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को यहां श्री राम लला का दर्शन किया। पड़ोसी देश के सिन्ध प्रांत के 34 जिलों से आए ये श्रद्धालु बजरंग बली का दर्शन करने हनुमान गढ़ी भी पहुंचे और सरयू आरती में भी शामिल हुए।

see more..
image