Wednesday, May 8 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से भेजा गया बरेली जेल

जौनपुर, 27 अप्रैल (वार्ता) उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के अपर जिला एवं न्यायाधीश एमएलए एमपी कोर्ट द्वारा दी गयी सात साल की सजा काट रहे पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को शनिवार की सुबह जिला कारागार से निकाल कर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बरेली जिला कारागार के लिए भेज दिया गया । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के अपर जिला सत्र न्यायाधीश एमएलए एमपी कोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार त्रिपाठी के द्वारा पूर्व सांसद धनंजय सिंह सरकारी कर्मचारी को धमकाने व अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी, तब से वह जिला कारागार में बंद था । जिला प्रशासन ने उसे बरेली जेल में ट्रांसफर करने का दिया था, उसी के तहत आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कारागार से निकाल कर बरेली जेल के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में बसपा के टिकट पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी एवं जिल्स पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह चुनाव लड़ रही हैं।
सं सोनिया
वार्ता
image