Wednesday, May 8 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
दुनिया


निकारागुआ में सरकार विरोधी प्रदर्शन, कई लोगों की मौत

मनागुआ 22 अप्रैल (रायटर) निकारागुआ में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगागत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां गत पांच दिनों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के कारण कई लोगों की मौत हुई हैं और कुछ क्षेत्रों में लूटपाट की सूचना मिली है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के अनुसार प्रदर्शन में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हो गए हुई हैं। वही स्थानीय मानवाधिकार संगठन के अनुसार प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 25 लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि निकारागुआ में सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में श्रमिकों के योगदान को बढ़ाने और कम पेंशन के विरोध में गत बुधवार से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और मनागुआ में सप्ताह के आखिरी दिन कुछ स्टोरों में लूटपाट की खबरें सामने आई हैं।
संतोष
रायटर
image