दुनियाPosted at: Aug 11 2018 8:13PM Shareअमेरिका के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं: ईरानदुबई,11 अगस्त (रायटर) ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो या अन्य अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक करने की उनकी कोई योजना नहीं है। यह जानकारी समाचार एजेंसी तासनीम ने दी है। एजेंसी के मुताबिक श्री जारिफ से जब यह पूछा गया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान क्या अमेरिकी विदेश पोम्पियो या अमेरिकी अधिकारियों के साथ कोई बैठक प्रस्तावित है, जारिफ ने कहा, “नहीं ऐसी कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है। हमने इस बारे में कई बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है।”ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु कार्यक्रम समझौते से पीछे हटने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्णय के बाद इस सप्ताह के शुरुआत में ही अमेरिका ने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिये हैं।सं.श्रवण रायटर