दुनियाPosted at: Aug 23 2018 12:14AM Shareनफरत का जवाब नफरत नहीं है: राहुलहैम्बर्ग (जर्मनी) 22 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में गले लगाने को उचित ठहराते हुए बुधवार को कहा कि नफरत का जवाब नफरत से नहीं दिया जाना चाहिए।श्री गांधी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में बुसेरियस समर स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।श्री मोदी को संसद में गले के सवाल पर उन्होंने कहा,“मुझे लगता है कि जब आप से कोई नफरत करता है तो आपको भी उसी अंदाज में प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कई मौके पर मेरे खिलाफ नफरतपूर्ण भाषण दिये हैं।” उन्होंने कहा ,“मैं उनको बताना चाहता था कि दुनिया इतनी खराब नहीं है। इसलिए मैं उनके पास गया और उन्हें गले लगा लिया। इस तरह की बातें हमनें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से सिखी है।'' उन्होंन कहा कि उनके इस कदम को उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने भी पंसद नहीं किया था। आशा वार्ता