Thursday, May 2 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
दुनिया


सीरिया में अमेरिका की मौजूदगी खत्म करने की जरूरत: रूहानी

जेनेवा 07 सितंबर (रायटर) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सीरिया पर रूस और तुर्की के राष्ट्रपतियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक से पहले कहा है कि अमेरिका को सीरिया में अपनी सैन्य उपस्थिति खत्म करने की जरूरत है।
श्री रूहानी ने शुक्रवार को सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में कहा, “ सीरिया में अमेरिका की अवैध उपस्थिति और दखलंदाजी से देश में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। सीरिया से अमेरिकी सैन्य बलों को तुरंत हटाया जाना चाहिए।”
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया से आतंकवादियों को खदेड़े जाने तक लड़ाई जारी रहेगी लेकिन सैन्य अभियानों से बचा जाना चाहिए ताकि आम नागरिकों काे नुकसान नहीं पहुंचे।
गौरतलब है कि ईरान, रूस और तुर्की के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में तीनों देशों के राष्ट्रपति उत्तर पश्चिम सीरिया के इदलिब में सेना के बढ़ते अत्याचार पर चर्चा करेंगे। इदलिब सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोधी लड़ाकों के नियंत्रण वाला सबसे आखिरी प्रमुख क्षेत्र है।
यामिनी. श्रवण
रायटर
image