Friday, Apr 26 2024 | Time 17:38 Hrs(IST)
image
दुनिया


बिलावल ने नवाज से जेल में की मुलाकात

लाहौर, 11 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को कोट लखपत जेल में सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि श्री शरीफ के इलाज के लिए विदेश जाने पर कोई सौदा हुआ है।
श्री बिलावल ने श्री शरीफ से घंटे भर चली मुलाकात के बाद मीडिया से कहा,“आज लखपत जेल में मियां साहब से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए मुलाकात की। आज मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि जुल्फिकार अली भुट्टो, पीपीपी नेता तथा कार्यकर्ता भी इसी जेल मेें बंद रहे हैं।”
उन्होंने कहा,“मैं शहर से बाहर था, जब मियां साहब के अस्वस्थ होने की रिपोर्ट मिली। मियां साहब तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं और राजनीतिक मतभिन्नता है लेकिन हमारे सांस्कृतिक मूल्य और धर्म हमें बीमार मुस्लिम की देखभाल करना सिखाते हैं। मेरा मानना है कि किसी पर भी अन्याय नहीं होना चाहिए और किसी कैदी के बीमार होने पर सरकार की जिम्मेदरी है कि उसे सबसे बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराये।”
उन्होंने कहा,“ मैं मियां साहब से मिलकर बहुत विचलित हो गया क्योंकि वह बीमार दिख रहे थे। मैंने पीपीपी की ओर से अनुरोध किया कि मियां साहब काे सबसे बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये, चाहे जिस प्रकार की चिकित्सा की उन्हें जरूरत हो। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार इस मसले पर मानवीय आधार पर विचार करेगी।”
यह पूछे जाने पर कि श्री शरीफ ने इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है तो श्री बिलावल ने कहा,“ मुझे इसके बारे में कोई जानकारी या किसी प्रकार के सौदा होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मियां साहब अपने आदर्शाें पर कायम हैं तथा इस पर किसी प्रकार के समझौता करने को आतुर नहीं दिखे।”
सुप्रीम कोर्ट की ओर से भ्रष्टाचार के एम मामले में जुलाई 2017 को सजा सुनाये जाने के बाद दिसंबर 2018 से श्री शरीफ कोट लखपत जेल में बंद हैं। उनके परिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्री शरीफ के स्वास्थ्य की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है तथा सेवा अस्पताल, पीआईसी और जिन्ना अस्पताल के डाक्टरों ने उनका इलाज करने के इन्कार कर दिया है।
एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को श्री शरीफ की इच्छानुसार देश में उपलब्ध हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था।
इस बीच, श्री शरीफ की पुत्री मरयम नवाज ने अपने पिता से मुलाकात के लिए श्री बिलावल के प्रति अाभार जताया है।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

अगरतला, 26 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिपुरा ईस्ट(सु) संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

26 Apr 2024 | 11:06 AM

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान ने पिछले साल देश में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट को स्पष्ट तौर से खारिज कर दिया है और कहा है कि केवल राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट ही गाजा में चिंताजनक स्थिति को नजरअंदाज कर सकती है।

see more..
सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

26 Apr 2024 | 8:55 AM

डकार, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्य सेनेगल में एक बस का टायर फटने के बाद पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

see more..
image