Wednesday, May 8 2024 | Time 07:21 Hrs(IST)
image
दुनिया


इराक की पहला उपग्रह बनाने की योजना

बगदाद, 14 मई (वार्ता) इराक सरकार फ्रांस के सहयोग से अपना पहला उपग्रह बनाने और अपनी अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करने की योजना बना रही है।
आधिकारिक समाचारपत्र अल सबाह ने मंगलवार को बताया कि इराकी संचार मंत्रालय इराक के उपग्रह और अंतरिक्ष एजेंसी संबंधी दो परियोजनाओं पर क्रियान्वयन के लिए फ्रांस की सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। संचार मंत्रालय के अवर सचिव अमीर अल बयाती ने बताया कि इराक सरकार इन दोनों परियोजनओं के लिए फ्रांस से ऋण लेने पर भी सहमत हो गयी है।
श्री बयाती ने बताया कि इराक के मंत्रालय ने अपने तकनीशियनों को एक वर्ष का प्रशिक्षण देने के लिए यूरोपीय बहुराष्ट्रीय कंपनी एयरबस से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि यह उपग्रह नागरिक और सुरक्षा उद्देश्यों काे पूरा करेगा। इराकी संचार मंत्रालय तकनीकी अौर कानूनी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए कुछ फ्रांसीसी कंपनियों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी हो गया है।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
image