Friday, May 10 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
दुनिया


भारत के साथ तनावपूर्ण स्थिति के बीच चीन पहुंचा पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 09 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने वाले अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद भारत के साथ संबंधों के और तनावपूर्ण होने के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन से सलाह-मशवरा करने के लिए शुक्रवार को बीजिंग पहुंचे।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार चीन यात्रा के दौरान श्री कुरैशी चीन के नेतृत्व के साथ कई महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। चीन रवाना होने से पहले विदेश मंत्री ने कहा कि वह चीन के नेतृत्व को कश्मीर के ताजा हालात से अवगत कराएंगे।
गौरतलब है कि गत सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण कश्मीर अभी तक विकास से वंचित रहा।
उन्होंने कहा कि इसके कारण ही वहां अभी तक लोकतंत्र सही ढंग से स्थापित नहीं हो सका और भ्रष्टाचार के कारण राज्य पिछड़ता चला गया। श्री शाह ने साथ ही कहा कि इस अनुच्छेद के कारण घाटी में आतंकवाद लगातार पनपता रहा।
भारत सरकार के कश्मीर से संबंधित फैसले के बाद पाकिस्तान लगातार इसका विरोध कर रहा है।
शोभित आशा
वार्ता
image