Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


संरा प्रमुख ने भारत-चीन के बीच एलएसी में झड़प पर चिंता जाहिर की

संयुक्त राष्ट्र, 16 जून (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी में भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर चिंता जाहिर की और दोनों से अधिकतम संयम बरतने के लिए कहा है।
संरा महासचिव की सहयोगी प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा, “हम भारत और चीन के बीच एलएसी पर हिंसा और मौतों की रिपोर्टों से चिंतित हैं और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं।”
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे। सूत्रों के मुताबिक चीन को भी भारी नुकसान हुआ है उनके करीब 50 लोग मारे गए हैं।
शोभित
वार्ता
image