Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


बंगलादेश में हिंदुओं संबंधी घटनाओं के मद्देनजर त्रिपुरा में मुक्ति संग्राम की 50वीं बरसी कार्यक्रम टला

अगरतला, 20 अक्टूबर (वार्ता) बंगलादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हुए हमले के बाद अगरतला में बंगलादेश के सहायक उच्चायोग ने अपने स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के रूप में बंगलादेश के तीन दिवसीय फिल्म समारोह को स्थगित कर दिया है। इसका कार्यक्रम का रवींद्र शतवार्षिकी भवन में गुरूवार को आयोजन निर्धारित किया गया था।
यहां हिंदू कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बंगलादेश में हिंदु समुदाय के लोगों और मंदिरों पर हुए कथित हमले के खिलाफ आवाज उठाते हुए बंगलादेश फिल्म महोत्सव का बहिष्कार किए जाने का आह्वान किया है। कुछ उपद्रवियों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों पर लगे फिल्म महोत्सव के पोस्टरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महोत्सव के संचालक बहिष्कार कार्यक्रम की अवहेलना करते हैं तो इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। बंगलादेश सन् 1971 में हुए अपने मुक्ति संग्राम में त्रिपुरा की भूमिका और इसके योगदान को अहम मानता है। लेकिन इस पर बंगलादेश सरकार भारत विरोधी तत्वों और कट्टरपंथियों का मुकाबला करने में विफल रही है, जिसके परिणामस्वरूप वहां हिंदुओं पर बार-बार हमले हुए हैं।
बंगलादेश में हुई हिंसा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन, बुद्धिजीवी और गैर सरकारी संगठन यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी इन घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बंगलादेश सरकार से वहां अल्पसंख्यकों के जीवन, संपत्ति और धार्मिक स्थलों की रक्षा करने का आग्रह किया है।
अरिजीता जितेन्द्र
वार्ता
More News
उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

27 Apr 2024 | 9:09 AM

बगदाद, 27 अप्रैल (वार्ता) इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमले में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। हमले की क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों ने निंदा की है।

see more..
पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

27 Apr 2024 | 9:06 AM

ह्यूस्टन, 27 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ)पश्चिमी अमेरिका में एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको सीमा के पास गैसोलीन और प्रोपेन ले जा रही एक ट्रेन शुक्रवार दोपहर को पटरी से उतर गई जिससे एक प्रमुख ट्रकिंग मार्ग बंद हो गया। न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस (एनएमएसपी) ने यह जानकारी दी।

see more..
image