Thursday, May 9 2024 | Time 14:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगान पुलिस ने पोस्ता की खेती को किया नष्ट

पुल-ए-खुरमी 27 अप्रैल (वार्ता) अफगानिस्तान की नशीला पदार्थ निरोधक पुलिस ने उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आठ एकड़ भूमि पर पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया है।
प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने शनिवार को अपने बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक विभिन्न जिलों में ऑपरेशन शुरू किए गए, जिसमें आठ एकड़ पोस्ता की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। साथ ही कहा गया है कि किसी को भी अवैध फसल उगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
अफगान पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में देश भर में सैकड़ों एकड़ पोस्ता खेती को नष्ट किया है और अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल होने के आरोप में बहुत से लोगों को हिरासत में लिया है।
संजय अशोक
वार्ता/शिन्हुआ
image