Friday, May 3 2024 | Time 12:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कासगंज में नौ युवक नहर में डूबे,चार को बचाया गया

कासगंज में नौ युवक नहर में डूबे,चार को बचाया गया

कासगंज 11 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को हाजरा नहर में स्नान कर रहे नौ युवक डूब गये जिनमें से चार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है जबकि पांच की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डूबे नौ युवकों में आठ मुस्लिम है जो ईद के अवसर पर परिवार से घूमने की कहकर यहां आये थे। लापता युवकों की उम्र 14 से 22 साल के बीच है।

उन्होने बताया कि ततारपुर की हजारा नहर में आज दोपहर 2 बजे के लगभग नहाते समय 9 युवक डूब गए जिनमे से चार युवकों को रेस्क्यू ओपरेशन में सकुशल निकाल लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि नौ युवक इस नहर में नहाने के लिए उतरे थे और नहाते समय डूब गए। डूबने वाले सभी युवक एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला पोता व मारहरा दरवाजा के निवासी हैं। डूबे हुये युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ओपरेशन चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पीएसी के गोताखोर और फ्लड यूनिट के जवान स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू ओपरेशन चला रहे हैं।

कासगंज की जिला अधिकारी सुधा वर्मा एवं एसपी अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती व उप जिला अधिकारी कासगंज संजीव कुमार मौके पर रेस्क्यू ओपरेशन का नेतृत्व कर हैं।

लापता युवकों में सलमान पुत्र यूनुस 16 साल, शाहिद पुत्र हमीद 17 साल, जाहिद पुत्र मेहंदी हसन 18 साल, आसिफ पुत्र अकील 22 साल और अभिषेक 14 वर्ष शामिल हैं। ये सभी एटा जनपद के कोतवाली नगर छेत्र के नगला पोता और मारहरा दरवाजा के रहने वाले हैं और ये आज ईद के अवसर पर कासगंज स्थिति झाल का पुल देखने गए थे।

अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती ने बताया कि फ्लड यूनिट और 43 वी बटालियन पीएसी के गोताखोर डूबे हुये युवकों को ढूंढ़ने में स्टीमर की मदद से जुटे हुये हैं।

एसटीआरएफ की टीम भी बुलाई गयी है। रेस्क्यू आपरेशन रात में भी जारी रहेगा।

सं प्रदीप

वार्ता

image