Monday, May 6 2024 | Time 03:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा: तटीय केंद्रपाड़ा में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

ओडिशा: तटीय केंद्रपाड़ा में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

केंद्रपाड़ा, 16 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी।

कुदानगरी पुलिस स्टेशन के तालकुसुमा जीपी के अंतर्गत बंगारी गांव के अठारह वर्षीय आशुतोष जेना की बिजली गिरने से उस समय मृत्यु हो गई जब वह हरे चने के ढेर को बारिश से बचाने के लिए पॉलिथीन से ढककर कृषि क्षेत्र से लौट रहे था।

इसी पुलिस स्टेशन के पुंडीलो गांव के पूर्ण चंद्र थट्टोई (70) की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, जब वह मूंग इकट्ठा करने के लिए छत पर जा रहे थे।

थट्टोई को इलाज के लिए पटकुरा सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह बिरिजंगा गांव के एक बुजुर्ग शीबा प्रसाद साहू की मौके पर ही मौत हो गई जब वह हरे चने इकट्ठा करने के लिए अपने खेत में काम कर रहे थे।

परिजन उसे इलाज के लिए पटकुरा सीएचसी ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य घटना में सदर पुलिस स्टेशन के ओस्तापुर जीपी के तहत बिरस्वती गांव की 45 वर्षीय महिला अंबिका मलिक की बिजली गिरने से मौत हो गई।

इसी तरह औल पुलिस सीमा के तहत सलियानाचा गांव के 37 वर्षीय झींगा किसान अनिल बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जब वह अपने झींगा भंडार में काम कर रहे थे। बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए औल सीएचसी भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सैनी

वार्ता

More News
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

05 May 2024 | 10:07 PM

सरगुजा/05 मई (वार्ता) जिले के धौरपुर क्षेत्र से रविवार को पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सूरजपुर आमसभा में ले जा रही स्कूल बस धौरपुर थाना क्षेत्र में पलट गई हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए घायलों में 4 लोगों का धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि बाकियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

see more..
image