Friday, Apr 26 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


वन प्लस थ्री टी भारतीय बाजार में , कीमत 34999 रुपये तक

वन प्लस थ्री टी भारतीय बाजार में , कीमत 34999 रुपये तक

नयी दिल्ली 02 दिसंबर (वार्ता) अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वन प्लस ने आज भारतीय बाजार में छह जीबी रैम और 128 जीबी तक इंटरनल मेमोरी वाला नया स्मार्टफोन वन प्लस थ्री टी पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 34,999 रुपये तक है। कंपनी के भारत में महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने नये स्मार्टफोन को पेश करते हुये कहा कि इसे दो मॉडल में उतारे जा रहा है, जिनमें 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी शामिल है। इसमें 3400 एमएएच बैटरी है जो वन प्लस थ्री की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। इसे डैश चार्जर प्रौद्योगिकी से जोड़ा है जिसके जरिये यह स्मार्टफोन 30 मिनट में दिन भर के लिए चार्ज हो जाता है। उन्होंने कहा कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 (2.35 गीगाहर्ट्ज) प्राेसेसर पर आधारित इस स्मार्टफोन में इसमें 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। इसमें 13 एम पी रियर और 16 एमपी फ्रंट कैमरा है। 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 29999 रुपये और 128 जीबी वालेे की कीमत 34999 रुपये है। दोनों मॉडल 14 दिसंबर से आनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन पर उपलब्ध होंगे। शेखर अर्चना वार्ता

There is no row at position 0.
image