Friday, Apr 26 2024 | Time 06:05 Hrs(IST)
image
खेल


ओएनजीसी-आईओसीएल में होगी खिताबी जंग

ओएनजीसी-आईओसीएल में होगी खिताबी जंग

ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी (वार्ता) गत विजेता तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने मंगलवार को अपने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर पीएसपीबी बैंटमिंटन टीम चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।

ओएनजीसी ने पहले क्वार्टफाइनल मुकाबले में मेजबान इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) को 3-0 से मात दी। इसके बाद उसने सेमीफाइनल में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) को भी 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बुधवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी का सामना इंडियन ऑयल से होगा। जिसमें एमआरपीएल को 3-0 से और गेल को 3-0 से पराजित किया। फाइनल में जहां ओएनजीसी की टीम लगातार दूसरे वर्ष भी ट्रॉफी अपने पास ही रखना चाहेगी तो वहीं इंडियन ऑयल की निगाहें गत विजेता को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी।

ओएनजीसी की 3-0 से जीत के बावजूद सेमीफाइनल का मुकाबला दिलचस्प रहा। ओएनजीसी की तरफ से एचएस प्रणय ने ओआईएल के अरिजीत चालिहा को 21-12,21-17 के अंतर से मात दी। सिंगल्स के दूसरे मुकाबले में ओआईएल के युवा खिलाड़ी स्वर्णराज बोराह ने अपने खेल से प्रभावित किया। उनका सामना ओएनजीसी के अनुभवी बी साई प्रणीत से था। मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रणीत के अनुभव ने बोराह के युवा जोश को ठंडा कर दिया और उन्हें 11-21,23-25 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंगल्स के बाद युगल में स्वर्णराज और हीरक ज्योति नियोग की जोड़ी का मुकाबला ओएनजीसी के प्रणव जैरी चोपड़ा और तरुण कोना की जोड़ी से हुआ। ओएनजीसी की जोड़ी ने ओआईएल की इस जोड़ी को 21-10,16-21,21-9 से हराकर अपनी टीम फाइनल में पहुंचा दिया।

महिला चैंपियनशिप में भी ओएनजीसी ने मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में ओएनजीसी का मुकाबला अनुभवी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से होगा। आईओसीएल ने सेमीफाइनल मुकाबले में ईआईएल को 2-0 से हराया था।

बुधवार से टूर्नामेंट में व्यक्तिगत मुकाबले शुरु हो जाएंगे जिसमें ओएनजीसी के ही गत विजेता ऋतुपर्णा दास और सौरभ वर्मा अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगे।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image