Friday, Apr 26 2024 | Time 21:30 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


ऑनलाइन ट्यूशन के लिए आया मोबाइल ऐप फ्लिपट्विटर

ऑनलाइन ट्यूशन के लिए आया मोबाइल ऐप फ्लिपट्विटर

नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) शिक्षा प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी फ्लिपक्लास ने शिक्षा के क्षेत्र में अनोखी पहल करते हुये छात्रों को ऑनलाइन एवं होम ट्यूशन उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) फ्लिपट्यूटर लांच किया। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत द्विवेदी ने आज यहां बताया “करीब आठ करोड़ रुपये के निवेश से शुरू किये गये इस एेप के जरिये छात्रों के पास होम एवं ऑनलाइन ट्यूशन लेने के साथ ही अपने प्रश्न पूछने का भी विकल्प उपलब्ध है। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की तरह लिखकर या उसकी फोटो खींचकर सवाल पूछे जा सकते हैं। हमारे नेटवर्क में शामिल एक्सपर्ट इन प्रश्नों के जवाब चार से पाँच मिनट में देंगे।” उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐप पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए विज्ञान एवं गणित विषय को शामिल किया गया है। लेकिन, प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्नों की पूछ बढ़ने से भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सेवाएँ भी उपलब्ध कराने की योजना है। इस प्लेटफॉर्म पर 10 हजार शिक्षक उपलब्ध हैं जिनके जरिये होम एवं ऑनलाइन ट्यूशन सेवाएँ उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि होम ट्यूशन के लिए प्रतिघंटा 300 से 1200 रुपये तक शुल्क तथा ऑनलाइन ट्यूशन के लिए इससे कम शुल्क लिया जाता है। वहीं, ऐप पर प्रति प्रश्न 10 से 20 रुपये का शुल्क देना होगा। इस पर भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट को पहले रिचार्ज कराना होगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में ऐप के जरिये होम ट्यूशन सेवा हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तथा ऑनलाइन ट्यूशन सेवा भारत के साथ ही चार अन्य देशाें में उपलब्ध करायी जा रही है। ऐप पर प्रश्नों के जवाब देने के लिए एक दिन में 2000 से अधिक प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं। सूरज अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image