Monday, May 6 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक हुआ मात्र 53.56 फीसदी मतदान

उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक हुआ मात्र 53.56 फीसदी मतदान

देहरादून, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुए आम लोकसभा (लोस) चुनावों के लिए शाम पांच बजे तक कुल 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर वर्ष 2019 में हुए मतदान की तुलना में इस बार अप्रत्याशित रूप से कम मतदान हुआ है। इस बार निर्वाचन आयोग ने स्वीप अभियान के अंतर्गत, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी किए। राजनैतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विशेषकर, मत प्रतिशत बढ़ाने को बूथ स्तर पर अपने नेताओं को जिम्मेदारी दी थीं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, शाम पांच बजे तक टिहरी लोस क्षेत्र में 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पिछले लोस चुनावों में इस कालावधि में 57.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। पौड़ी गढ़वाल में अभी तक कुल 48.79 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि विगत चुनाव में यह प्रतिशत 54.24 था। अल्मोडा, पिथौरागढ़ लोस सीट पर 44.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि पिछले चुनाव में यह 49.98 प्रतिशत था। नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट पर 59.36 फीसदी मत पड़े हैं, जबकि पूर्व में इसी अवधि में 65.96 फीसदी मतदान हुआ था। हरिद्वार क्षेत्र में 59.01 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि वर्ष 2019 में शुरुआती दो घंटे में 67.66 प्रतिशत मतदान हुआ था।

समाचार लिखे जाने तक कुछ स्थानों पर मतदान जारी है। इस बार अनेक स्थानों पर लोगों ने चुनाव बहिष्कार भी किया है।

सुमिताभ.संजय

वार्ता

More News
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

05 May 2024 | 10:07 PM

सरगुजा/05 मई (वार्ता) जिले के धौरपुर क्षेत्र से रविवार को पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सूरजपुर आमसभा में ले जा रही स्कूल बस धौरपुर थाना क्षेत्र में पलट गई हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए घायलों में 4 लोगों का धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि बाकियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

see more..
image