Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाले दलों का साथ देगी अपनी पार्टी: अल्ताफ बुखारी

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाले दलों का साथ देगी अपनी पार्टी: अल्ताफ बुखारी

श्रीनगर 15 अप्रैल (वार्ता)अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उन राजनीतिक दलों का समर्थन करेगी, जो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे।

अपनी पार्टी पहले ही श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीटों के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने जम्मू क्षेत्र की दो सीटों सहित बाकी तीन सीटों के लिए किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

श्री बुखारी ने श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से कहा, “वे उन लोगों का समर्थन करेंगे जो सच बोल रहे हैं। जो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगा, हम उसका समर्थन करेंगे… जो हमारे युवाओं, बुजुर्गों और धार्मिक नेताओं को जेलों से रिहा कराएगा, हम उनके साथ हैं। समय आएगा और मैं उनके नाम भी बोलूंगा।”

यह पूछे जाने पर कि आगामी संसदीय चुनावों के लिए जम्मू संभाग से कोई उम्मीदवार क्यों नहीं नामित किया गया है, अपनी पार्टी अध्यक्ष ने कहा, “इस बार हमने घाटी से लड़ने का फैसला किया है और संसदीय चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जम्मू में अपनी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है।

जब उनसे पूछा गया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने यह आरोप क्यों लगाया कि उनका पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन के साथ गठजोड़ है, श्री बुखारी ने कहा, 'यह दोष देने के लिए नहीं था.. आपसे गलती हुई है।'

उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरे संबंध हर राजनीतिक दल के साथ हैं, चाहे वह नेशनल कॉन्फ्रेंस हो, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी हो, कांग्रेस हो, भाजपा हो, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस हो या कोई अन्य पार्टी हो..मेरे घर के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं।'

श्री बुखारी ने कहा, 'मैं उमर साहब का सम्मान करता हूं, लेकिन यह भी सच है कि वह श्रीनगर से भाग गए और बारामूला से चुनाव लड़ रहे हैं।'

उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी के सभी हिस्सों से पुरुष, महिलाएं और युवा उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

सोनिया, यामिनी

वार्ता

More News
मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

29 Apr 2024 | 3:26 PM

श्रीनगर 29 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव की निर्धारित तारीख पर ही चुनाव कराने का आग्रह किया।

see more..
image