Friday, Apr 26 2024 | Time 11:19 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान ने पांचवें तो द. अफ्रीका ने सातवें स्थान पर खत्म किया अंडर-19 विश्व कप अभियान

पाकिस्तान ने पांचवें तो द. अफ्रीका ने सातवें स्थान पर खत्म किया अंडर-19 विश्व कप अभियान

एंटीगा, 04 फरवरी (वार्ता) कप्तान कासिम अकरम (135 रन, 37 रन पर पांच विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान (136) के बेहतरीन शतक की बदौलत पाकिस्तान ने यहां गुरुवार को श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 238 रन से हरा कर पांचवें स्थान पर अपना पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अभियान समाप्त किया।

पाकिस्तान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की और अकरम तथा हसीबुल्लाह के शानदार शतकों से 50 ओवर में तीन विकेट पर 365 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 34.2 ओवर में 127 रन पर आलआउट हो गई। अकरम ने बल्लेबाजी 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से विस्फोटक अंदाज में 80 गेंदों पर 135 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में 10 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बल्ले और गेंद से इस यादगार प्रदर्शन के साथ अकरम आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप इतिहास में एक ही मैच में शतक बनाने और पांच विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। हसीबुल्लाह ने भी नौ चौकाें और दो छक्कों की मदद से 151 गेंदों पर 136 रन बनाए।

दिन के अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवाल्ड ब्रेविस (138) के शानदार शतक की बदौलत गत विजेता बंगलादेश के खिलाफ दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बंगलादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरिफुल इस्लाम की नौ चौकों और तीन छक्कों के सहारे 103 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ब्रेविस के शानदार शतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों मैथ्यू बोस्ट तथा एंडिले सिमेलाने की विस्फोटक पारियों की बदौलत 48.5 ओवर में दो विकेट हाथ में रहते हुए 298 रन बना कर मैच जीत लिया। ब्रेविस ने 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 138, जबकि बोस्ट ने दो चौकों और चार छक्कों के सहारे 22 गेंदों पर 41 और एंडिले ने एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने 10 ओवर में 55 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं बंगलादेश के लिए रिपन मंडल, मुसफिक हसन और एसएम महरोब ने दो-दो विकेट लिए।

दिनेश राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image