Thursday, May 9 2024 | Time 02:05 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


पैंथर संरक्षण के लिए नि:शुल्क मोबाईल एप शुरू

पैंथर संरक्षण के लिए नि:शुल्क मोबाईल एप शुरू

उदयपुर 19 जून (वार्ता) राजस्थान में लगातार पैंथर द्वारा लोगों पर हो रहे हमलों की शीघ्र सूचना और सहायता के लिए नि:शुल्क मोबाइल एप शुरू किया गया है। वन्यजीव प्रेमी एवं पर्यावरणविद् अनिल रोजर्स ने सिमेंटिंग इंडिया के माध्यम से यह एप बनाया गया हैं। इसमें पैंथर के बारे में जानकारी के साथ वन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबर होंगे । गांव गांव तक इस मोबाइल एप की पहुंच हो सके इसके लिए इसे हिंदी में बनाया गया है। इस एप को किसी भी स्मार्ट फोन में नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। सिमेंटिक इंडिया के अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एप का एंड्राइड वर्जन 1.0 लांच किया हैं एवं इसका एप्पल वर्जन भी जल्द उतारा जाएगा। श्री रोजर्स ने बताया कि लोगों के पास मोबइल होने के बावजूद आवश्यक नंबर नहीं होते है जिससे वे घटना की सूचना देने की बजाय खुद ही पैंथर को खदेडने का प्रयास करने लगते हैं। इसमें उनकी स्वयं की जान को भी खतरा हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि इसे एक वर्ष में हजारों लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया हैैैं। यह एप मोबाइल के साथ साथ एंड्राइड के टेबलेट एवं लगभग 12 हजार से अधिक डिवाइसों को सपोर्ट करती हैं। रामसिंह तेज मनोहर वार्ता

image