Wednesday, May 8 2024 | Time 21:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


फोनपे के शेयरडॉटमार्केट ने वायदा एवं विकल्प किया पेश

फोनपे के शेयरडॉटमार्केट ने वायदा एवं विकल्प किया पेश

नयी दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) फोनपे के उत्पाद शेयरडॉटमार्केट ने आज अपने वायदा (फ्यूचर्स) एंड विकल्प (ऑप्शंस) को लॉन्च करने की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस नए सेगमेंट की मदद से ट्रेडरों को कॉम्प्रेहेंसिव ट्रेडिंग टूल और संसाधनों से बेहतर सुविधाएँ देने में प्लेटफॉर्म के मिशन में बड़ी उपलब्धि है। यह, इंटेलिजेंस लेयर पर पूरा ध्यान देने के साथ-साथ ट्रेडिंग के अनुभव को बेहतर बनाएगा।सात महीनों के भीतर शेयरडॉटमार्केट के अब तक कुल 15़ 5 लाख से ज़्यादा ग्राहक हैं और इस पर हर महीने 14 लाख सक्रिय एमएफ एसआईपी लेनदेन किए जाते हैं। इसके अलावा, शेयरडॉटमार्केट के ऐप पर 75,000 से ज़्यादा यूजर और 15 लाख डीमैट खाते हैं।

शेयरडॉटमार्केट के सीईओ उज्जवल जैन ने कहा कि जैसे-जैसे निवेशक और ट्रेडर ने बेहतर निवेश और ट्रेड करने के लिए खुद को सशक्त बनाया है। शेयरडॉटमार्केट भी इंटेलिजेंस की मदद से काम करने वाले डिस्काउंट ब्रोकिंग को आगे बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठाने में सक्षम हो गया है। इस प्लेटफॉर्म पर फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग के लॉन्च के साथ सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शेखर

वार्ता

image