Friday, Apr 26 2024 | Time 09:39 Hrs(IST)
image
खेल


प्लिसकोवा,स्वीतोलिना,राओनिक प्री क्वार्टरफाइनल में

प्लिसकोवा,स्वीतोलिना,राओनिक प्री क्वार्टरफाइनल में

लंदन, 05 जुलाई (वार्ता) तीसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा, आठवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना और 15वीं वरीय कनाडा के मिलोस राओनिक ने शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

प्लिसकोवा ने चीनी ताइपे की सू वेई सीह को एक घंटे 46 मिनट में 6-3, 2-6, 6-4 से हराया जबकि स्वीतोलिना ने यूनान की मारिया सकारी को दो घंटे आठ मिनट में 6-3, 6-7, 6-2 से हराया। 14वीं सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

वोज्नियाकी को चीन की शुआई झांग ने एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-2 से पराजित किया। प्री क्वार्टरफाइनल में झांग का मुकाबला यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का से होगा जबकि प्लिसकोवा का मुकाबला अपने ही देश की कैरोलिना मुचोवा से होगा। यास्त्रेमस्का ने स्विटजरलैंड की विक्टोरिजा गोलूबिक को एक घंटे 39 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया।

पुरुष वर्ग में राओनिक ने अमेरिका के रिली ओपेल्का को लगातार सेटों में 7-6, 6-2, 6-1 से हराया। राओनिक ने यह मुकाबला एक घंटे 42 मिनट में जीता। 23वीं सीड स्पेन के रार्बटो बतिस्ता अगुत 10वी सीड रुस के कारेन खाचानोव को एक घंटे 53 मिनट में 6-3, 7-6, 6-1 से हराकर अंतिम 16 पहुंच गए।

28वीं सीड फ्रांस के बेनोयट पेयरे ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को दो घंटे 45 मिनट में 5-7, 7-6, 6-3, 7-6 से हराकर अंतिम 16 में स्थान बना लिया। पेयरे का अगला मुकाबला बतिस्ता अगुत से होगा।

इससे पहले कल फ्रेंच ओपन चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों के संघर्ष में 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी थी। नडाल ने यह मुकाबला तीन घंटे तीन मिनट में जीता। नडाल का तीसरे दौर में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से मुकाबला होगा।

23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्लोवेनिया की काजा जुवान को पराजित किया। 11वीं सीड सेरेना ने यह मुकाबला एक घंटे 34 मिनट में 2-6, 6-2, 6-4 से जीता। सेरेना विंबलडन में सात बार की चैंपियन हैं और उन्होंने यहां आखिरी बार 2016 में खिताब जीता था। सेरेना को 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपने 24वें ग्रैंड स्लेम की तलाश है।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image