Thursday, May 9 2024 | Time 04:52 Hrs(IST)
image
States


मोदी के लिये मौसम बना बाधक, फोन से ही रैली को करना पडा संबोधित

मोदी के लिये मौसम बना बाधक, फोन से ही रैली को करना पडा संबोधित

बहराइच 11 दिसम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई जारी रखने का एलान करते हुए आज कहा कि जो लोग भी भ्रष्टाचार और बेइमानी को बढावा देने में लगे हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। घने कोहरे की वजह से रैली स्थल पर नहीं पहुंच सके श्री मोदी ने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के वीवीआईपी लाॅज से फोन के जरिए रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई जारी रहेगी और उन्हें विश्वास है कि देश इस लडाई को जीतेगा। उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोला और कहा, “ मै तो संसद में चर्चा चाहते हैं लेकिन विपक्ष ही भाग रहा है।” भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को देश के लिए जरुरी और जायज बताते हुए श्री मोदी ने कहा कहा कि कालेधन को इकठ्ठा करने में लगे लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जायेगा। उन्होंने दोहराया कि देश को कालेधन से मुक्त कराना है। उनका कहना था कि ईमानदारों को कोई कष्ट नहीं होगा लेकिन बेईमान बख्शे नहीं जायेंगे। श्री मोदी ने कहा रोज नोटों के ढेर पकडे जा रहे हैं। बडे-बडे लोग बडे-बडे नोटों के साथ धरे जा रहे हैं। ऐसे लोगों को बाज आने की हिदायत देते हुए श्री मोदी ने कहा, “अब भी समय है सुधर जाओ नहीं तो कानून छोडेगा नहीं।” उनकी सरकार गरीबों की है। गरीबों के लिए है। जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है वे बचेंगे नहीं। कानून के शिकंजे में आकर ही रहेंगे। नरेन्द्र हिमांशु चौरसिया जारी वार्ता

image