Friday, Apr 26 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
भारत


निशंक ने की वार्षिक रिफ्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत

निशंक ने की वार्षिक रिफ्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (वार्ता) मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए वर्ष 2029 का लीडरशिप कार्यक्रम (लीप) और वार्षिक रिफ्रेशर कार्यक्रम (अर्पित) की शुरुआत की।

डॉ निशंक ने पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवम शिक्षण मिशन के तहत इन कार्यक्रमों की शुरुआत की। लीडरशिप फ़ॉर एकेडमिक प्रोग्राम (लीप)) के तहत देश के 15 चुनिंदा शिक्षण संस्थान के शिक्षक 25 सितंबर तक आपने पंजीकरण करा सकते हैं। 27 सितंबर तक उनका चयन हो जाएगा।

आईआईटी रुड़की मिशिगन विश्वविद्यालय के साथ, हैदराबाद विश्वविद्यालय कॉर्नेल,अथवा ड्यूक विश्वविद्यालय अथवा क्योटो विश्वविद्यालय के साथ यह कार्यक्रम करेगा। जेएनयू ,आईआईटी कानपुर एनआईटी तिरुचिरापल्ली सिंगापुर के एनटीयू के साथ, अलीगढ़ विश्वविद्यालय मोनाश यूनिवर्सिटी टीस पेंनसुल्वनिया विश्वविद्यालय के साथ, बीएचयू शिकागो विश्वविद्यालय के साथ, आईआईटी मुम्बई कैम्रिज या ऑक्सफ़ोर्ड या लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के साथ, जामिया विश्वविद्यालय ऑक्सफ़ोर्ड या वर्जीनिया विश्वविद्यालय के साथ, आईआईटी खड़गपुर कैंब्रिज से तथा दिल्ली विश्वविद्यालय मिशिगन विश्वविद्यालय के रॉस बिजनेस स्कूल से कार्यक्रम चलाएगा। आईआईटी बीएचयू और भारतीय विज्ञान अनुसंधान केंद्र कोलकाता का अभी किसी विश्वविद्यालय से अनुबंध होना बाकी है।

डॉ निशंक ने वार्षिक रिफ्रेशर टीचिंग कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि 46 विषयों में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए स्वयं के प्लेटफार्म पर पंजीकरण चल रहा है और 4800 शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डी पी सिंह उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमनियन आदि भी उपस्थित थे। अरविंद.श्रवण

वार्ता

More News
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 12:28 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 12:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image