Tuesday, May 7 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एम्स ऋषिकेश के 598 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति मुर्मू प्रदान करेंगी उपाधि

एम्स ऋषिकेश के 598 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति मुर्मू प्रदान करेंगी उपाधि

देहरादून, 21 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आगामी 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने रविवार को बताया कि एम्स,ऋषिकेश के इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति के अलावा राज्य के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डा. विनोद के. पॉल भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि समरोह में 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 टापरों का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। इनमें से कुछ टापर एक से अधिक गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की टीमें बनाकर उन्हें सम्बन्धित कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

सुमिताभ.साहू

वार्ता

image