Thursday, May 9 2024 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र विधान परिषद का प्रस्तावित कार्यक्रम, शीतलकालीन सत्र 17 दिसम्बर से

उप्र विधान परिषद का प्रस्तावित कार्यक्रम, शीतलकालीन सत्र 17 दिसम्बर से

लखनऊ, 09 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधनमंडल के 17 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विधान परिषद का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार है।

विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा0 राजेश सिंह के अनुसार सत्र के पहले दिन 17 दिसम्बर मंगलवार को औपचारिक कार्य, अध्यादेशों,अधिसूचनाओं ,नियमों आदि काे सदन के पटल पर रखा जायेगा। उसी दिन 12़ 20 बजे अपराह्न वित्तिय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुस्तीकरण ,विधाई कार्य।

अलगे दिन 18 दिसम्बर बुधवार को विधाई कार्य के अलावा 19 दिसम्बर गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2019-2020 की द्वितीय अनुपूरक अनुदान पर सामान्य चर्चा ,तत्संबंध विनियोग विधेयक जैसा विधानसभा में द्वारा पारित होगा, पर विचार एवं उसका पारण और असरकारी दिवस आधा दिन तथा 20 दिसम्बर शुक्रवार को विधाईकार्य एवं अन्य कार्य यदि कोई हो।



त्यागी

वार्ता

image