Thursday, May 2 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
खेल


राजस्थान के खिलाफ पंजाब पहले करेगी बैटिंग

राजस्थान के खिलाफ पंजाब पहले करेगी बैटिंग

मुल्लापुंर 13 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 27वें मैच में शनिवार को राजस्थान रायल्स ने टॉस जीत कर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पंजाब के लिये शिखर धवन की जगह सैम कर्रन कप्तानी कर रहे हैं। मैदान पर तेज रफ्तार ठंडी हवाओं से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। राजस्थान ने मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैचों में जीत हासिल की है जबकि पिछले मैच में उसे गुजरात टाईटंस से हार का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी ओर पंजाब ने अब तक खेले गये पांच मैचों में दो में जीत हासिल की है जबकि तीन में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

करन ने कहा, “ शिखर को चोट लगी है इसी कारण मैं कप्तानी कर रहा हूं। हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते, लेकिन अब हमें बड़ा स्कोर बनाना होगा। शशांक और आशुतोष के साथ मध्यक्रम काफ़ी शानदार है। शिखर की जगह अथर्व तायड़े आए हैं, लिविंगस्टन की भी वापसी हुई है।”

राजस्थान के कप्तान ने कहा “ पिच अच्छी दिख रही है और टीम इसका लाभ उठाना पसंद करेगी। हम केवल अपने प्रदर्शन पर फोकस करेंगे। हमारी टीम अच्छा गेम दिखा रही है। पिछले मैच में भले हार मिली, लेकिन हमने अंत तक काफ़ी अच्छा खेला था। लगभग 5-6 खिलाड़ी चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं। लेजेंड्स बटलर और रविचंद्रन अश्विन टीम के बाहर हैं और उनके स्थान पर रोवमैन पॉवेल तथा तनुष कोटियान आएंगे।”

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, तनुष कोटियान, युजवेंद्र चहल, आवेश ख़ान, कुलदीप सेन।

पंजाब किंग्स: अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

प्रदीप

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image